" Realme 6 review

Realme 6 review


  रियलमी बहूत ही कमाल कि मोबाइल कम्पनी इस कम्पनी ने बहूत ही कम वक्त मे अपना नाम भारत मे कर दिया अभी अभी इस ने अपना एक ओर रियलमी 6 भारत मे लाँन्च किया। यह फोन दो रंगो मे उपलब्ध है काँँमेट वाइट व काँँमेट ब्लू। इस आकर्षक फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट व रियलमी की वेबसाइड से खरीद पाएँगे।

खास बाते

1. 6.5 इंच (16.51 सेमी) 2400x1080 px, 405 पीपीआई फुल HD + एलसीडी डिस्प्ले। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
2. 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वाड प्राइमरी कैमरा सेटप पीछे कि ओर है व 16 MP का फ्रंट मे कैमरा है।
3. ऑक्टा कोर (2.05 गीगाहर्ट्ज़, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज़, हेक्सा कोर) मीडियाटेक हीलियो जी 90 टी प्रोसेसर है।
4. 6जीबी रैम/128 जीबी रोम/एक्सपेंडेबल कर सकते 256 जीबी तक।
5.  Android v10 (Q) OS व 4300 एमएएच बैटरी है।

  रियलमी 6 मोबाइल.का लूक काफी सुन्दर है यह ग्लास्टिक बाँडी के लूक के साथ आता यह लूक काफी प्रीमियम दिखता है, इस फोन मे डुअल-टोन ग्रडिएंट पेनल दिया गया है व इसका रियल पेनल भी काफी अच्छा है इस फोन मे कैमरा सेटअप बहुत अच्छा है क्योकी इस में वार्टीकल शेप मे क्टॉड कैमरा सेटअप है और यही बॉटम में रियलमी की ब्रडिग दी गई हैं यह मोबाइल हॉलड करने में काफी कमाल का है और यह मोबाइल वजन मैं काफी लाइटवेट है इसका फ्रेम मेटल का बना है वह लेफ्ट में होम फ्रेम पर फिगंरप्रिंट सेसर दिया हुआ है बहुत फास्ट लॉक अनलॉक करने में इस मोबाइल में बॉटम में हैडफोन जैक है. जो 3.5MM कै है USB टाइप सी-पोर्ट और  स्पीकर ग्रिल भी है। इस मोबाइल में फ्रंट की बात करे तो फ्रंट में नॉच-डिस्प्ले की छोड कर सिगंल पंच होल कटआउट दिया गया है इसी कटआउट में सेल्फी कैमरे की रखा गया है , डिस्प्ल काफी अच्छा है।

   

  रियलमी  ने इसमे 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैपालिग रेट के साथ 6.5 इंच FHD+ C , 1080×2400px सिगल पंच होल LCD डिस्ले दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 10 बेस्ड पर वह रियलमी UI पर कार्य करता हैं। इसमे कस्टमाइज्ड UI दिया गया है इसलिए यह पुराने UI से थोड़ा ज्यादा अच्छा है। इसमें मीडिया टेक Helio G90T  प्रोसेसर हैं।

  रियलमी 6 का कैमरा बहुत कमाल का हैं 64MP का प्राइमरी कैमरा है पीछे की और 119-डिग्री क्षेत्र में 8MP का बाजड एगल कैमरा ,2MP का माक्रो कैमरा है और कैमरा एप मे विभिन्न शुटिग मीड है। HDR फिल्टर और क्रोमो बूस्ट के लिए त्वरित टॉगल है।

  रियलमी 6 की मोटाई 9.6MM कि है व इसमें 4300 mAh  की बैटरी आती है। डिस्प्ले 6.5 इच का है वह इसका घनत्व 405 पीपीआई है. और होल- पंच के कारण से स्क्रीन-ट्र-बाडी रेशियौ 90.5 प्रतिशत है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

  रियलमी मे 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये व 15,999 रुपये हैं।









Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.