" New Tv Sony Hindi Review

New Tv Sony Hindi Review



 आपने सोचा है कि अब जो टीवी आती है उनकी स्क्रीन इतनी बेहतरीन क्यों नजर आती है? इसका जवाब है OLED पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण स्क्रीन बहुत बेहतरीन नजर आती है अब मोबाइल फोन में OLED स्क्रीन आम बात हो गई है लेकिन टीवी में या आज भी बहुत प्रीमियम होती है सोनी के इस टीवी में काफी प्रीमियम लगता है।

खास बाते

1. A9G 4k HDR पिक्चर प्रोसेसर X1 दिया गया है।
2.3840×2160 पिक्सेल का रेज्यूलेशन है।
3. टीवी में 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

  सोनी ने भारत में अपने 4K OLED Android TV सोनी A9G Bravia को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस टीवी को दो साइज मेंं रखा इसमें एक साइज 139cm (55इंच)‌ KD-55A9G वह दूसरा साइज 164cm (65इंच)‌ KD-65A9G टीवी है 55 इंच व 65 इंच टीवी का मूल्य क्रमशः 2,69,900 रुपए व 4,19,900 रुपए हैं।

  सोनी के इस टीवी में A9G 4k HDR पिक्चर प्रोसेसर X1 दिया गया है जो 8मिलियन(80लाख) से ज्यादा सेल्फ इल्यूमिनेटिगं पिक्सेल को कनेक्ट करता है और नया पिक्चर जैसे Android TV 2:2 चैनल सरफेस ऑडियो प्लस , डॉल्बी विजन , डॉल्बी एटमॉस आदि दिए गए हैं। न्यू फ्लैगंसिफ टीवी भारत में 4K OLED स्क्रीन के साथ आता है जो 3840×2160 पिक्सेल का रेज्यूलेशन और गूगल एंड्राइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेटिंग होता है।

  सोनी का यह टीवी बहुत ही सुंदर है व  क्रोमकास्ट इनविल्ट है , जिसके जरिए स्मार्टफोन के कंटेंट को सीधा टीवी मैं स्ट्रीम किया जा सकता है ऑडियो की बात करें तो इस टीवी में 2.2 चैनल ‌ स्पीकर सेंटर दिया गया है जिसमें दो सबवूफर्स दिए गए हैं सोनी की टीवी में TOHDR10 को सपोर्ट करते हैं।टीवी में 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है यह टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आता है Apple airplay और Apple homekit का सपोर्ट है इसमें गेम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.